नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- केरल में स्थानीय निकाय चुनाव से संबंधित मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर सीईसी का फर्जी वीडियो देखा गया। इसके बाद 'तिरुवनंतपुरम सिटी साइबर पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के बारे में झूठी जानकारी फैलाई जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि इस फर्जी पोस्ट में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की एक फर्जी तस्वीर और संपादित वीडियो शामिल था। वहीं पुलिस ने संदेह जताया कि यह वीडियो अन्य सोशल मीडिया मंचों पर भी प्रसारित किया गया होगा। इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्या...