दरभंगा, जून 9 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड 2025) के लिए इस वर्ष आवेदन में 37 फीसदी की कमी देखी गई, लेकिन सफलता की दर पिछले वर्ष की तुलना में एक फीसदी बढ़ गई। गत वर्ष 2024 में 94.98 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए थे, जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 96.05 फीसदी तक पहुंच गया है। पिछले वर्ष महिला अभ्यर्थियों की सफलता दर 92.69 तथा पुरुषों की 97.29 फीसदी थी, जबकि इस वर्ष 96.04 फीसदी महिलाएं तथा 98.84 फीसदी पुरुष सफल रहे। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि इस बार एक लाख 31 हजार 629 आवेदन प्राप्त हुए थे। 28 मई को आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इनमें से एक लाख 18 हजार 811 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें से एक लाख 15 हजार 261 अभ्यर्थियों (96.05 फीसदी) ने सफलता प्राप्...