दरभंगा, मई 29 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड 2024) की 'आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार की देर रात अपलोड कर दी गयी है। परीक्षा का रिजल्ट 10 जून को जारी होने की संभावना है। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि वेबसाइट पर जारी आंसर-की से परीक्षार्थी अपने उत्तर का मिलान कर सकते हैं। अगर किसी प्रश्न के उत्तर पर किसी परीक्षार्थी को कोई आपत्ति होगी तो वे 30 मई की मध्य रात्रि तक संबंधित साक्ष्य के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी। 10 जून को रिजल्ट संभावित है। उसके बाद नामांकन के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी किया जायेगा। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पंजीयन...