फरीदाबाद, मई 30 -- चंडीगढ़/फरीदाबाद। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी-2025 में आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 90634-93990 जारी किया है। आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि यह सेवा केवल सीईटी अभ्यर्थियों के लिए है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आवेदन में गलत फोटो, हस्ताक्षर या दस्तावेज़ लगाए गए, तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 28 मई से शुरू हो चुके हैं और 12 जून तक भरे जा सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून है। अभ्यर्थियों से फॉर्म भरते समय पूरी सावधानी बरतने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...