नोएडा, अक्टूबर 30 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां की सफाई और रखरखाव व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली तमाम खामियों पर नाराजगी जताते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई स्थानों पर सड़कों पर गड्ढे हैं, जिन्हें जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए गए। भविष्य में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए उचित उपाय करने की बात कही गई। सड़कों पर गड्ढों और खुले होल की सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। सेक्टर-1 में एक औद्योगिक भूखंड से नाले में हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए संबंधित औद्योगिक इकाई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने यह भी पाया कि कई स्थानों पर सड़कें और फुटपाथ क्षतिग्रस्त ...