चम्पावत, अक्टूबर 3 -- चम्पावत अतिथि शिक्षकों को सीईओ के आदेश के बाद भी वेतन नहीं मिल रहा है। इससे शिक्षकों में नाराजगी है। उन्होंने शीघ्र वेतन देने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। चम्पावत के अतिथि शिक्षकों को अवकाश के दौरान का मानदेय नहीं मिल सका है। अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष चंचल कुंवर ने बताया कि इस संबंध में सीईओ ने सभी बीईओ को वेतन देने के आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन ब्लॉक स्तर से वेतन का भुगतान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते नौ साल से उन्हें अवकाश के दौरान का वेतन नियमित रूप से मिलता था। लेकिन इस बार वेतन नहीं दिया जा रहा है। कहा कि त्योहारी सीजन नजदीक है। वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र वेतन देने की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर सचिव नीरज जोशी, को...