बाराबंकी, दिसम्बर 7 -- बाराबंकी। मोबाइल फोन गुम होने की बढ़ती शिकायतों के बीच पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बड़ी सफलता हासिल करते हुए लोगों के खोए 160 मोबाइल फोन बरामद कर लिया। सर्विलांस सेल व थाना स्तर की संयुक्त टीमों ने तकनीक का प्रयोग करते हुए इन मोबाइल फोनों को बरामद किया। रविवार को एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में एक कार्यक्रम में सभी पीड़ितों को मोबाइल फोन वापस किये तो उन सभी के चेहरे खिल उठे। मोबाइल फोन खोने और चोरी होने की बढ़ रही घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सर्विलांस सेल व थाना स्तर की संयुक्त टीमों ने सीईआईआर पोर्टल (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) का उपयोग करते हुए एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में विभिन्न क्षेत्रों से गुम हुए 160 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुप...