सीतामढ़ी, मई 21 -- सीतामढ़ी। जिले के खेल व खिलाड़ियों के प्रतिभाओं को निखारने को लेकर प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के निबंधित बच्चों का सीआरसी स्तरीय तीन दिवसीय मशाल 2024 प्रतियोगिता 22 मई से आयोजित होगी। जो 24 मई तक सभी 287 सीआरसी पर संचालित होगी। तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बावत एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने सभी कप्लेक्स रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) समन्वयक सह प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया है। विभागीय आदेश के आलोक में गर्मी को देखते हुए मशाल प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 मई को सुबह सात बजे से 9:30 बजे तक करने का निर्देश दिया गया है। इसमें सुबह सात बजे से 08:30 बजे तक तथा 08:30 से 09:30 बजे तक प्रतियोगिता होगी। मशाल प्रतियोगिता पांच विद्याओं में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए बिहार ...