पूर्णिया, मई 25 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में सीआरसी स्तरीय मशाल खेल का आयोजन किया गया। इस दौरान कबड्डी टीम में बालक और बालिका दोनों टीम ने जीत हासिल की और बीआरसी स्तर के लिए चुने गए। इस जीत के साथ ही मध्य विद्यालय खुशहालपुर के बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है और वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते है। सीआरसी स्तरीय मशाल खेल के आयोजन से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ी है और वे अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...