बगहा, दिसम्बर 5 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधि। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पकड़िहवा खोतहवा में सीआरसी स्तरीय टीएम मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में सीआरसी के अधीन लगभग सभी विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा बनाए गए टीएलएम को शिक्षकों तथा छात्र -छात्राओं को दिखाया गया। सीआरसी व्यवस्थापक और विद्यालय के रामायन साह ने बताया कि, इस मेले में मध्य विद्यालय दहवा , मध्य विद्यालय गोबरहिया, प्राथमिक विद्यालय सेमरिया, भट्ठाटोला, आदि विद्यालयों के शिक्षक टीएलएम बनाकर उपस्थित हुए थे। इस अवसर पर शिक्षक जमीर अख्तर, दुर्गा देवी, संजय त्रिपाठी, सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...