प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। चेयरमैन रेलवे बोर्ड (सीआरबी) सतीश कुमार ने रविवार को प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण करते हुए पुनर्विकास कार्यों की धीमी गति पर गंभीर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि काम शुरू हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन प्रगति संतोषजनक नहीं है। सीआरबी ने कार्यदायी संस्था और रेलवे अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि परियोजना को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान सतीश कुमार ने फुट ओवर ब्रिज से सिविल लाइंस साइड निर्माणाधीन स्टेशन बिल्डिंग का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियरों और अधिकारियों से कहा, 'इस रफ्तार से काम चला तो परियोजना में भारी देरी हो जाएगी। अगर काम के लिए ब्लॉक की जरूरत है, तो उसे चरणबद्ध तरीके से लिया जाए ताकि ट्रेन संचालन प्रभावित न हो। सीआरबी ने माघ मे...