सिमडेगा, जून 21 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड में पदस्थापित सीआरपी शिव शंकर सिंह का निधन शनिवार को हो गया। बताया गया कि 14 मई को स्कूल से घर लौटने के क्रम में उनकी बाइ्क दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में शिवशंकर सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। बताया गया कि सीआरपी शिवशंकर सिंह का इलाज रांची के गुरुनानक अस्पताल में चल रहा था और इलाज के क्रम में ही शनिवार को उनका निधन हो गया। इधर सीआरपी के निधन के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मियों और शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...