गढ़वा, सितम्बर 14 -- रंका। सीआरपी संजय प्रसाद और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला के शिक्षक के बीच उत्पन्न विवाद सुलझा लिया गया। सीआरपी उक्त स्कूल बच्चों के पठन पाठन की जानकारी लेने गए थे। उसी दौरान स्कूलके शिक्षक इंद्रदेव के साथ विवाद हुआ। वहां से लौटने के बाद सीआरपी ने थाना में भी शिकायत की। उसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, बीआरसी कार्यालय, बीपीओ, जिला शिक्षक अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की। उसके बाद दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर विवाद को सुलझा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...