साहिबगंज, जुलाई 28 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रयास कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए बोरियो उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलो संकुल के सीआरपी सुल्तान आलम के नेतृत्व में राजकीय मध्य विद्यालय बोरियो बालक के छात्र, शिक्षक व सदस्यों ने सिदो कान्हू हाउस का भ्रमण किया । इस क्रम में हाउस के सदस्यों ने बेलटोला व तेली टोला का भ्रमण कर अभिभावकों से मिलकर बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद सिंह, शिक्षक संतोष कुमार, सदस्य मो. जहाँगीर अंसारी, इकरामूल हक के अलावे उप मुखिया कौशर अंसारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...