गिरडीह, मार्च 20 -- डुमरी, प्रतिनिधि देशव्यापी सीआरपीएफ दिवस के मौके पर सीआरपीएफ 154 बटालियन द्वारा बुधवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गिरिडीह जिला में अवस्थित बटालियन के सभी यूनिट में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही कई खेलों व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह व दलजीत सिंह भाटी, उप कमांडेंट अमित कुमार झा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हर्ष झा मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर जवानों को संबोधित करते हुए कमांडेंट ने सीआरपीएफ के मिशन व उपलब्धियों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही जवानों की बहादुरी और समर्पण की सराहना की। अपने जवानों को कर्तव्यों का पालन करने और देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर ...