घाटशिला, अक्टूबर 4 -- मुसाबनी। गांधी जयंती के अवसर पर मुसाबनी स्थित सीआरपीएफ के 193 बटालियन की ओर से मुसाबनी शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान के तहत बस स्टैंड, हनुमान मंदिर से होते हुए हॉस्पिटल चौक, जगन्नाथ मंदिर आदि इलाकों में साफ सफाई की गई। जिसमें बटालियन के जवानों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह अभियान बटालियन के कमांडेट ओम जी शुक्ला के नेतृत्व एवं निर्देश पर चलाया गया। इस अभियान में कमांडेंट के अलावा प्रेम प्रताप सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी), उमेश कुमार साह (द्वितीय कमान अधिकारी), अनिल तिग्गा (डिप्टी कमांडेंट) सहित अन्य अधिकारी सहित जवान शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...