लातेहार, अगस्त 5 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के किनामाड़ स्थित सीआरपीएफ 11वीं बटा़ कैम्प परिसर में सोमवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के क्रम में कैम्प परिसर में लगभग 600 फलदार पौधे लगाये गये। मौके पर कमाण्डेंट याद राम बुनकर और अन्य अधिकारियों एवं बटालियन के जवानों ने अपने परिवार के साथ विभिन्न प्रकार के पौधा लगाया। मौके पर कमाण्डेंट श्री बुनकर ने बताया कि सभी जवानों ने अपने परिवार के साथ 02-02 पौधे लगाये तथा पौधों की पूर्ण देखभाल करने का भी संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा लगा देने मात्र से हीं पर्यावरण दिवस का महत्व नहीं पूर्ण हो जाता बल्कि पौधों की देख भाल भी करना उतना हीं आवश्यक है। पेड़ लगाने से वायु को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है । इस अभियान के तहत कुल 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसकी इसकी शुरूआत पा...