लखीसराय, जुलाई 8 -- चानन, निज संवाददाता। चानन थाना क्षेत्र के भंडार गांव में सीआरपीएफ जवान के बंद घरों में अज्ञात चारों ने लाखों रुपये के सामान उड़ा लिए। घटना रविवार की देर रात की है। मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ जवान हरखित यादव के बंद घर में बॉउंड्री फांदकर चोरों ने घर में प्रवेश किया। घर में प्रवेश कर खिड़की के सहारे छत से होकर अंदर कमरे में जाकर संदूक में रखे करीब तीन भर से अधिक सोने के आभूषण सहित करीब पांच लाख के जेबरात चुरा लिए। घटना की सूचना पर सुबह में सीआरपीएफ जवान की पत्नी घर आई तो घर की हालत देखकर दंग रह गई। सीआरपीएफ जवान की पत्नी सुनीता देवी द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने को लेकर आवदेन दिया गया है। इधर चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि सीआरपीएफ जवान की पत्नी द्वारा दिए आवदेन के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी...