गंगापार, सितम्बर 20 -- हंडिया थाना क्षेत्र के टेला गांव निवासी सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 45 वर्षीय अशोक कुमार मिश्र पुत्र स्वर्गीय लल्लन मिश्र छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के पद पर तैनात थे। बीते शुक्रवार देर रात हृदय गति रुकने से मौत हो गई। बटालियन द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। अशोक दो भाइयों में दूसरे नंबर के थे। इनके दो बच्चों में बेटा अस्तित्व तथा बेटी नमस्सी है। घटना के बाद से ही मां सरस्वती व पत्नी प्रियंका सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...