मैनपुरी, अगस्त 2 -- सार्वजनिक रास्ता बंद करने पर सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। गांधीनगर निवासी बबली पत्नी जीवन कुमार ने एसडीएम को बताया कि पड़ोसी दंपति द्वारा वर्षों पुराने सार्वजनिक रास्ते को जबरन बंद करने की धमकी दी जा रही है। उक्त आरोपी गेट लगाकर उन्हें आने-जाने से रोक रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि उसका पति सीआरपीएफ में देश की सेवा कर रहा है। दबंगों की शिकायत उसने थाना पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता की शिकायत पर एसडीएम अंजली सिंह ने प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...