सीवान, जून 8 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय के एकवारी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान की ड्यूटी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में मौत हो गई। मृतक एकवारी गांव निवासी अरुण कुमार पाण्डेय (53) वर्ष बताए गए हैं। परिजनों की मानें तो वह अरुणाचल प्रदेश के सीआरपीएफ के 36 वीं बटालियन में कार्यरत थे, जहां 6 जून की सुबह 8:10 बजे ड्यूटी के दौरान ही उसके सीने में दर्द की शिकायत हुई, जहां से उसे सीआरपीएफ कैंप स्थित मेडिकल चेकअप के लिए ले जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों को सूचना वहां से सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा फोन पर दी गई। घटना के बाद पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीण इलाकों में जवान की मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गई। उनका पार्थिव शरीर शनिवार की देर शाम सीआरपीएफ के वाहन से उसके पैतृक गांव एकवारी पहुंचेगा, जहां रविवार की सुबह पूर...