गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिलास्तरीय समन्वय समिति की चौथी बैठक गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में हुई। इसकी अध्यक्षता शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने की। इसमें विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में फैसला हुआ कि सेक्टर-63ए स्थित एआईपीएल मॉल से लेकर सीआरपीएफ कैंप तक मुख्य सड़क का विस्तार किया जाए। बैठक में जीएमडीए सीईओ पीसी मीणा और जिला उपायुक्त अजय कुमार मौजूद रहे। बैठक में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को लेकर बनाई गई 11 सदस्यीय खरीद समिति को लेकर चर्चा हुई। ढेसी ने जिला उपायुक्त को निर्देश दिए कि मेट्रो निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर किया जाए। जमीन खरीदने का खर्चा जीएमआरएल की तरफ से वहन किया जाएगा। इस बैठक में ग्रेटर एसपीआर से पीटीएस, सीआरपीएफ कैंप और जेल परिसर को जोड़ने की संभावनाओं पर ...