प्रयागराज, जुलाई 27 -- फाफामऊ। केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल(सीआरपीएफ) ने अपना 87वां स्थापना दिवस रविवार को शांतिपुरम स्थित 101 द्रुत कार्य बल के परिसर में हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर खेलो इंडिया, फिट इंडिया के तहत कैंप परिसर से फाफामऊ बाजार तक साइकिल रैली निकाली गई। इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार भारती ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंली अर्पित की और क्वार्टर गारद की सलामी ली। अंत में कमांडेंट ने डीजी डिस्क एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर अधिकारियों को सम्मानित किया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जवानों के बीच वॉलीबाल मैच, बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता एवं बड़ा खाने का आयोजन किया गया। समारोह में द्वितीय कमान अधिकारी हरिओम सागर, पुनर्वसु तिवारी, सीएमओ ओजी अशोक कुमार, उप कमांडेंट यज्ञ कुमार सिंह, नीरज कुमार एवं अन्य अधिकारीग...