बागपत, जून 12 -- लुहारा गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान की बीमारी के चलते मेरठ के निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई। सिपाही की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह सैनिक सम्मान के साथ सिपाही का दाह संस्कार किया गया। लुहारा गांव निवासी विपिन कुमार पुत्र नरेश वर्ष 2015 मे सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। करीब एक साल से विपिन की तैनाती दिल्ली में थी। दो दिन पूर्व विपिन को पेट दर्द की शिकायत हुई तो परिजनों ने उन्हें मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती करा दिया। मंगलवार की शाम उपचार के दौरान विपिन की मृत्यु हो गई। परिजनों ने सीआरपीएफ के हेड ऑफिस मे यह जानकारी दी। बुधवार सुबह मेरठ से सीआरपीएफ के जवान विपिन के शव को तिरंगे मे लेकर गांव पहुंचे जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार किया गया। --- मासूम बच्चों ने रो-रोकर पिता को पुकारा विपिन की श...