रामपुर, अक्टूबर 11 -- केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान डीआईजी पूर्ण सिंह धर्मशक्तू की अध्यक्षता में ग्रुप केन्द्र को आवंटित 10 साईटों की साफ-सफाई की गई। ग्रुप केन्द्र के सभी अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढ कर भाग लिया। कैम्पस परिसर में रहने वाले परिवारों को साफ-सफाई करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। सफाई अभियान के दौरान कार्यालय में उपलब्ध पुरानी फाइलों और रिकार्ड, जिनका समयकाल पूरा हो चुका है, उनका नष्टीकरण किया गया। कैम्पस में मौजूद प्लास्टिक व ई-बेस्ट मैटेरियल को नष्टीकरण करते हुए कैम्पस परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने की मुहिम चलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...