वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी। साइबर ठग ने चकिया (चंदौली) में सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर का असिस्टेंट कमांडेंट बनकर रामपुर (रामनगर) के प्रमोद कुमार को ठग लिया। प्रमोद के पिता मुन्नी राम की तहरीर पर रामनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनके अनुसार प्रयागराज जीअरपी में तैनात उनका बेटा प्रमोद छुट्टी पर घर आया था। इस दौरान अनजान नंबर से फोन आया। उसने खुद को सीआरपीएफ का अफसर बताया। कहा कि उसका ट्रांसफर हो गया है। फर्नीचर, टीवी, एसी, दो बैटरी, इनवर्टर आदि सामान साथ ले जाने में असमर्थ है। वह 95 हजार में बेच देगा। वह फ्री में पहुंचवा भी देगा। झांसे में आए प्रमोद ने पैसे भेज दिए। इसके बाद जीएसटी, गेट पास आदि के नाम पर कुल एक लाख 51 हजार 500 रुपये ठग लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...