बोकारो, नवम्बर 25 -- जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से बोकारो स्टील प्लांट में मजदूरों का जान की सुरक्षा व अन्य मांगो को लेकर मंगलवार को सीआरएम में उपस्थित इस्पातकर्मियों और ठेकाकर्मियों के बीच जनजागरण अभियान चलाया गया। अध्यक्षता विभागीय नेता राजेन्द्र प्रसाद व संचालन संयुक्त महामंत्री एन के सिंह ने की। झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा आये दिन असुरक्षित काम करने के कारण मजदूर दुर्धटना में मर रहा है या अपंग हो रहा है। लेकिन सेफ्टी विभाग ठोस कारण जानते हुए भी कारण का निराकरण करने के जगह मानव श्रृंखला बनाकर मजदूरों को सुरक्षित रहने का संदेश सुना रही है। हर विभाग में प्रतिदिन निरक्षण कर यह जानने और देखने काम कर रही है कि मजदूर को उच्च गुणवत्ता का सेफ्टी उपकरण मिल रहा है कि नही। कार्यस्थल सुरक्षित है य...