देवघर, जनवरी 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के बीएन झा रोड निवासी मनोज कुमार साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। अपने खाली पड़े घर को किराए पर देने के लिए सोशल मीडिया पर पूरी जानकारी के साथ मोबाइल नंबर साझा किया था। उसी का फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को देवघर एयरपोर्ट पर तैनात सीआरपीएफ जवान बता संपर्क किया और 30 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया। पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को उन्हें एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को सीआरपीएफ जवान बताते हुए घर किराए पर लेने की इच्छा जताई। शुरुआती बातचीत के बाद रविवार को फिर फोन कर घर के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। उसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने एडवांस पेमेंट देने की बात कही और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने की योजना बताई। आरोपी ने यह कहकर भ्रमित किया कि उसके यूपीआई में कोड शो नही...