रांची, सितम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट में सीआईपी में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने सीआईपी निदेशक, राज्य व केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। अगली सुनवाई आठ अक्तूबर को होगी। इस संबंध में विकास चंद्र ने जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में सीआईपी में हो रही गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया है। कहा गया है कि वर्ष 2002 के बाद अस्पताल में एक भी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की गई है। कई आधुनिक मशीनों को ऑपरेट करने वाला तकनीशियन भी नहीं है। इसके अलावा सीआईपी की आधी से ज्यादा जमीनों पर कब्जा हो गया है। प्रार्थी ने इस मामले की जांच कराने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...