बागपत, नवम्बर 4 -- गांगनौली गांव में 12 अक्तूबर को हुए ट्रिपल मर्डर की घटना का पुलिस ने दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार करते हुए खुलासा कर दिया था, लेकिन मृतका का भाई पुलिस के इस खुलासे से संतुष्ट नहीं है। मृतका इसराना के भाई इसरार का आरोप है कि मौलाना उसकी बहन को आए दिन मारता-पिटता था। जान से मारने की धमकी देता था। बहन इसराना की हत्या में ओर भी लोग शामिल है, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। उसने ट्रिपल मर्डर की इस वारदात की सीआईडी से जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...