कानपुर, फरवरी 7 -- कानपुर। महाकुंभ पर यात्रियों को सुव्यवस्थित सफर कराने और राजस्व में बढ़ोत्तरी करने वाले सीआईटी स्टेशन रोमित चतुर्वेदी को डीआरएम अवार्ड से नवाजा गया है। मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बड़ोनी ने उन्हें यह अवार्ड एक समारोह में प्रयागराज में बुलाकर दिया। प्रशस्तिपत्र के साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दी। कहा कि यात्री और विभाग हित में इस तरह के कार्य निरंतर जारी रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...