जामताड़ा, मई 31 -- सीआईटीयू का 56 वां स्थापना दिवस मना जामताड़ा,प्रतिनिधि। सीपीआईएम पार्टी कार्यालय ज्योति बसु भवन में सीटू का 56 वां स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीआईटीयू के पश्चिम संथाल परगना क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष चंडी दास पुरी ने झंडोत्तोलन किया। वहीं मजदूर आंदोलन के शहीदों को स्मरण करते हुए शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। मौके पर ट्रेड यूनियन के नेता सुजीत कुमार भट्टाचार्य ने सीटू की स्थापना से आज तक भारत वर्ष में श्रमिक आंदोलन की इतिहास पर बातों को रखा। कहा कि आज से 55 साल पहले कोलकाता में सीटू की स्थापना आज ही के दिन की गई थी। सीटू में देशभर में विभिन्न श्रमिक संगठन जोड़कर भारत के कोने-कोने में मजदूर आंदोलन को न सिर्फ आगे बढ़ाया, बल्कि काफी कुर्बानी देते हुए मजदूरों की ...