रांची, जुलाई 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। छठे सीआईएससीई जोनल एथलेटिक मीट का रंगारंग आगाज बुधवार को खेलगांव के मुख्य स्टेडियम में हुआ। बिशप वेस्टकॉट ब्यॉज स्कूल, नामकुम के प्रिंसिपल सह सीआईएससीई स्पोर्ट्स एंड गेम्स के स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर जोयल जे एडविन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते और बनाते हैं बल्कि ये आपसी प्रतिस्पर्धा, एकता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत मेहनत के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं। बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा की प्राचार्या जे एडविन ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना को ध्यान में रखते हुए खेलने को कहा। पहले दिन विभिन्न कैटेगरी में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। अंडर 19 बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में महिमा कच्छप, शालिनी भारती और रितिशा सुरेन ने क्रमश: पहला, दू...