नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) परीक्षाओं के परिणाम आज सुबह 11 बजे जारी करने की घोषणा की है। सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोसेफ इमैनुएल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रिंसिपल परीक्षा परिणाम संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं। छात्र आईसीएसई और आईएससी का चयन कर अपना यूनिक आईडी नंबर, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर सकते हैं। जोसेफ इमैनुएल ने कहा कि इसके अतिरिक्त परिणाम डिजिलॉकर के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं। कक्षा 10वीं (आईसीएसई) और कक्षा 12 वीं (आईएससी) के लिए सुधार (इम्प्रूवमेंट) परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...