रुडकी, सितम्बर 5 -- रुड़की के गांव बेलड़ा के होनहार खिलाड़ी आयुष चौधरी रोड़ ने खेल जगत में अपनी मेहनत से बड़ी उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आयुष ने कैनोइंग खेल में प्रतिभा के दम पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में हवलदार पद पर चयन प्राप्त किया है। आयुष की सफलता के पीछे उनके कोच और माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। रुड़की वॉटर स्पोर्ट्स क्लब के कोच आशीष श्रीवास्तव और फिलीप मैथ्यूज का कहना है कि आयुष ने कठिन परिश्रम और अनुशासन से कभी समझौता नहीं किया। आयुष के पिता ललित रोड़ का कहना है कि बेटे की उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...