कुशीनगर, जून 19 -- कुशीनगर। पडरौना ब्लॉक के गांव मइला नगरी निवासी मनोज कुमार शुक्ला के बेटे ऋषभ सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर बन गए हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पासिंग आउट परेड़ के बाद माता पिता ने बेटे के वर्दी पर स्टार लगाया। पडरौना ब्लॉक के मइला नगरी निवासी मनोज कुमार शुक्ला के बेटे ने सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुए थे। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उनकी माता किरण शुक्ला और पिता मनोज शुक्ला ने अकेडमी में पहुंच पुत्र के कंधे पर स्टार लगाया। ऋषभ के बड़े पिता उमेश शुक्ला सहित जितेंद्र शुक्ला, देवेश मिश्रा, शैलेश पाठक, अनिल पाठक, धनंजय पाठक तथा गांव के प्रधान महमूद आलम, भुजौली शुक्ल के ग्राम प्रधान विनय शुक्ला आदि ने ऋषभ को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...