बोकारो, जुलाई 18 -- सीआईएसएफ ने 64 पदक लाकर बढ़ाया गौरव: शर्मा बेरमो। सीआईएसएफ ने अमेरिका के बर्मिंघम में बीते दिनों संपन्न विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 64 पदक जीतकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है। इस आयोजन में 70 से अधिक देशों के 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सीआईएसएफ की टीम ने 6 विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह जानकारी देते हुए सीआईएसएफ इकाई टीटीपीएस ललपनिया के प्रभारी उप कमांडेंट विशाल शर्मा ने बताया कि 30 जून से 6 जुलाई तक हुए इस खेल स्पर्धा में बल के जिन खिलाड़ियों ने पदक लाए, उनमें गुरजीत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रीनू, विजया कुमारी, सहायक उपनिरीक्षक सनी कुमार, हेड कांस्टेबल अजय डागर, हरीश, मोहित, अभिमन्यु, उमा चौधरी, मधुमिता, मुकुल देब, बबीता और कुमारी सोनम आदि...