धनबाद, नवम्बर 18 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी में रविवार की रात परियोजना में तैनात सीआईएसएफ ने संदेह के आधार पर कोयला लदा एक डंपर को पकड़ा है। डंपर में न तो जीपीएस लगा है और ना ही परियोजना में कोयला लोड करने का प्रबंधकीय आदेश प्राप्त है। मामले में सीआईएसएफ की ओर से एएमपी कोलियरी प्रबंधन को लिखित रूप से सूचना दे दी गयी है। उक्त डंपर दो महीने पहले संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में कोयला परिवहन का काम करने के लिए पासिंग था। लेकिन फिलहाल इस गाड़ी को परियोजना में घुसने की पासिंग नहीं है। इस संबंध में कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी टीएस चौहान ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी को लिखित पत्र देकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। मामले की जांच की जा रही है। लोड हाइवा को सीआईएसएफ के संरक्षण में सीआईएसएफ के चेक पोस्ट के पास खड़ा रखा गय...