धनबाद, फरवरी 20 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। झरिया थाना क्षेत्र के झरिया सब्जी बगान में बुधवार को सीआईएसएफ ने छापेमारी कर करीब बीस टन कोयला जब्त किया। छापेमारी होते ही कोयला तस्कर भाग खड़े हुए। जब्त कोयला को प्रबंधन को सौंप दिया गया है। बताते हैं कि सीआईएसएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सब्जी बगान में बड़े पैमाने पर कोयला भंडारण किया जा रहा है। क्युआरटी की टीम ने जाल बिछाई और छापेमारी कर कोयला जब्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...