बोकारो, दिसम्बर 27 -- करगली/भंडारीदह। सीसीएल करगली परियोजना अंतर्गत सीआईएसएफ यूनिट करगली द्वारा ढोरी एरिया में एरिया डॉमिनेशन अभियान चलाया गया। अमलो चेक पोस्ट और पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के बीच से अवैध रूप से एकत्र 1.33 टन कोयला जब्त कर प्रबंधन के सुपुर्द किया गया। इसके अलावा कोयला लदी एक बाइक संख्या जेएच10एबी-1260 जब्त कर बेरमो थाना को सौंपा गया। वहीं ढोरी एरिया के कारीपानी कोल डंप के समीप एनएसडी चेक पोस्ट के पास से 1.60 टन अवैध कोयला जब्त कर प्रबंधन को सौंपा गया। अभियान दल में उप कमांडेंट गारा अभिलाष, निरीक्षक एके सिंह एवं पीके सिंह, सबइंस्पेक्टर संतोष तिवारी, मुकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक वंश कुमार सोनकर, आरक्षक एसके खरवार एवं अतुल कुमार सहित क्यूआरटी टीम के अन्य जवान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...