बोकारो, सितम्बर 23 -- भंडारीदह। सीआईएसएफ यूनिट सीसीएल करगली द्वारा अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान के तहत एसडीओसीएम के कारीपानी कोल डंप एवं कोल डंप संख्या 09 एरिया में संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। यह अभियान सीआईएसएफ करगली के कमांडेंट लक्ष्मीनारायण चौधरी के दिशा-निर्देश एवं सब-एरिया कमांडर केवीए श्रीधर के नेतृत्व में आसूचना प्रभारी एवं क्यूआरटी टीम की सहायता से संचालित किया गया। छापामारी अभियान के दौरान कच्चा कोयला लदी 3 बाइक लावारिस अवस्था में जब्त किया गया। छापामारी अभियान में निरीक्षक पीके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष तिवारी, मुकेश शर्मा, अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक परवेज खान, ममता कुमारी, मंशा कुमारी, आरक्षक सुदामा प्रसाद व अन्य जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...