बोकारो, मई 16 -- जरीडीह बाजार। सीसीएल बीएण्डके एरिया के अंतगर्त 'द समवाय के खासमहल कोनार परियोजना पीओ कार्यालय के समीप एरिया में कोयला चोरों को पकड़ने हेतु छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान कुल 1.175 टन अवैध कोयला बरामद किया गया। सीआईएसएफ छापामारी टीम को देखकर कोयला चोर अवैध रूप से एरिया में इकट्ठा किये गये कोयला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गये। छापामारी दल का नेतृत्व कमाण्डेंट करगली एरिया लक्ष्मीनारायण चौधरी, सहायक कमाण्डेंट केवी अनंथा श्रीधर, निरीक्षक अमित कुमार झा, प्रआ/जीडी संदीप कुमार व अन्य साथ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...