बरेली, नवम्बर 7 -- पुरानी कार बेचने का झांसा देकर ठग ने लगाया चूना बरेली, मुख्य संवाददाता। ओएलएक्स पर पुरानी कार बेचने का झांसा देकर कथित सीआईएसएफ जवान ने एक व्यक्ति से करीब 27 हजार की ठगी कर ली। इस मामले में सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मढ़ीनाथ निवासी दिनेश कुमार का कहना है कि 21 अगस्त को उन्होंने ओएलएक्स पर एक पुरानी कार देखी और उस पर दिए नंबर पर कॉल किया। उस व्यक्ति ने खुद को सीआईएसएफ का सब इंस्पेक्टर सलेंद्र कुमार बताया और कहा कि वह लखीमपुर में मथवल देवला उचौलिया का रहने वाला है। कहा कि कार उसके पास चंड़ीगढ़ में है। कार सस्ती देने की बात कहकर उसने अपने ड्राइवर का नंबर भेजकर उनसे 4999 रुपये ट्रांसफर करा लिए। अगले दिन उसने कार रवाना करने की बात कहते हुए 13400 और 18500 रुपये फिर डलवा लिए। शाम तक कार नहीं पहुंची और फिर उस नं...