धनबाद, मार्च 19 -- धनबाद/हिरणपुर पाकुड़ के केंदुआ के आसनजोला से आठ मार्च को बरामद सोनोति मरांडी के शव मामले में पुलिस ने धनबाद में तैनात सीआईएसएफ जवान सोनोत सोरेन को धनबाद से गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया। जवान ने अपने जीजा को सुपारी देकर महिला की गोली मारकर हत्या करवाई थी। महिला आरोपी जवान सोनोत के यहां नौकरानी (मेड) थी। यह जानकारी हिरणपुर के एसडीपीओ डीएन आजाद ने दी। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ जवान के यहां महिला करीब चार साल से नौकरानी थी। इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया था। करीब ढेर साल पूर्व महिला की शादी पाकुड़ के मालपहाड़ी में किसी युवक से हो गई थी। इसी साल जनवरी माह में पति की मृत्यु हो गई तो उसने फिर से सीआईएसएफ जवान से संपर्क साधा। अब उसने ब्लैकमेलिंग करनी शुरू कर दी। जवान ने पुलिस को बताया कि ब्लैकमेलिंग से तंग ...