पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पूरनपुर। पजाबा निवासी ओमप्रकाश की बेटी संध्या देवी का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में चयन होने के बाद 11 माह की ट्रेनिंग पूर्ण कर शनिवार को गांव लौटी। कुरैया रेलवे स्टेशन पहुंचते ही ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। फूल-मालाओं स्वागत कर उत्सव सा मनाया गया। बेटी की सफलता पर परिजनों की आंखें खुशी से नम हो गई। इस मौके पर विकास कुमार, मुनीश कुमार, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, ओमप्रकाश, सत्यपाल, राजेंद्र प्रसाद, देवेंद्र कुमार, जयवीर कुमार, नितेश कुमार, आदित्य कुमार और देवेश कुमार आदि ग्रामीण रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...