बोकारो, अक्टूबर 13 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। रविवार को सीआईएसएफ यूनिट चंद्रपुरा द्वारा खेल भावना एवं सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मुकाबला सीआईएसएफ सीटीपीएस चंद्रपुरा टीम और सीआईएसएफ केटीपीएस, कोडरमा टीम के बीच हुआ। जिसमें चंद्रपुरा की टीम 4 रन से विजयी रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीटीपीएस टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 4 विकेट खोकर 94 रन बनाए। जवाब में उतरी सीआईएसएफ कोडरमा की टीम 6 विकेट खोकर 90 रन ही बना पाई। जीत में सीआईएसएफ चंद्रपुरा यूनिट के कांस्टेबल मनजीत कुमार सिंह ने आल राउंड प्रदर्शन किया। उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया सीआईएसएफ के यूनिट प्रभारी मो बहरूल इस्लाम लस्कर ने दोनों टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया तथा उनकी सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...