बोकारो, जुलाई 24 -- महिला समिति अध्यक्ष अनीता तिवारी के साथ समिति की अन्य सदस्यों ने गुरु गोविंद सिंह इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेज का भ्रमण किया। इस अवसर पर उप सचिव महिला समिति देवजानी मिश्रा व अलका मनवटी,सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी,सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया,उप कोषाध्यक्ष अंजली तिवारी उप सचिव रूपांशी श्रीवास्तव सुरभि प्रभारी अनिशा झा विद्यालय प्रभारी नीतू सुनीत व आशा राज सिलाई व सैनिटरी प्रभारी प्रीति राजेश व समिति सदस्या कल्पना वर्मा उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि श्रीमती तिवारी व समिति की सदस्यों का स्वागत कॉलेज की प्रोफेसर रश्मि ठाकुर ने पुष्प गुच्छ से किया। कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ प्रियदर्शी ने स्वागत भाषण में गुरु गोविंद सिंह इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष महिला समिति अ...