चम्पावत, नवम्बर 24 -- बनबसा। सीआईएसएफ के एसआई 58 वर्षीय भोपाल चंद का निधन हो गया है। उनके निधन पर गौरव सैनानी कल्याण समिति ने शोक जताया है। संगठन अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद ने बताया कि भोपाल चंद टनकपुर पावर स्टेशन पर तैनात थे। बताया कि एनएचपीसी से ड्यूटी करने के बाद भोपाल चंद चंदनी स्थित निवास पर पहुंचे। इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने भोपाल चंद को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया कि परिवार में भोपाल चंद की पत्नी, पुत्र कपिल चंद व रवि चंद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...