धनबाद, मई 26 -- मैथन। डीवीसी मैथन में पदस्थापित सीआईएसएफ के एएसआई लालदेव चौबे (58) का शनिवार की देर रात को निधन हो गया। रविवार सुबह उसके पार्थिव शरीर को सीआईएसएफ कैंप में रखकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शनिवार को द्वितीय पाली की ड्यूटी के बाद एरिया नंबर छह स्थित अपने आवास पहुंचे। अचानक तबीयत खराब हो गई और दम तोड़ दिया। वे बिहार के रोहतास जिला के रहने वाले थे। अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...