घाटशिला, फरवरी 16 -- जादूगोड़ा। यूसील की सुरक्षा में जुटी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आईजी ज्योति सिन्हा आगामी 19 फरवरी को जादूगोड़ा पहुंचेगी। इधर दिल्ली हेड क्वार्टर से आ रही सीआईएसएफ की आईजी ज्योति सिन्हा के स्वागत को लेकर सीआईएसएफ की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। आईजी ज्योति सिन्हा अपने इस दो दिवसीय दौरे के क्रम में यूसील की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ व तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट की सुरक्षा को लेकर जायजा लेंगी व अंत में यूसील प्रबंधन के साथ सुरक्षा संबंधित चर्चा कर वापस लौट जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...